मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के ड्रंमडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां में बुधवार को आई बारात में दुल्हन पक्ष व दूल्हा पक्ष के बीच विवाद हो गया। जिसमें लड़की पक्ष का एक युवक अजय कहार पुत्र पहलोदी कहार निवासी नौगवां गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन न मिलने पर थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। वहीं तीसरे दिन गुरुवार को उक्त युवक का शव उसी गांव के खलिहान में पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुधवार 24 अप्रैल को ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम नौगवां में आयी बारात में वर व वधु दोनों पक्षों के मध्य वाद-विवाद हो गया था। उक्त विवाद के बाद से वधु पक्ष का एक युवक अजय कहार (21) पुत्र पहलोदी कहार निवासी नौगवां गुरूवान थाना ड्रमण्डगंज गायब हो गया था। परिजनों द्वारा सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर गुमशुदगी दर्ज कर थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम द्वारा अजय उपरोक्त की तलाश शुरू किया गया। शुक्रवार को ग्राम नौगवां खलिहान में अजय उपरोक्त का शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित फील्ड यूनिट, डॉग स्कॉड व थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है तथा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की गई।