मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के नए पुरवा अर्जुनपुर स्थित सिंचाई विभाग के न्यायिक मजिस्ट्रेट छोटक के घर चोर एक लाख 10 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के गहने चोरी कर फरार हो गए। रविवार की शाम को वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर घर आये तो चोरी का पता चला। चोरी की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के न्यायिक मजिस्ट्रेट छोटक सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ सुबह वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए थे। देर शाम को दर्शन कर घर वापस लौटे तो दरवाजा टूटा मिला। घर के अंदर जाने पर देखा तो कमरे में आलमारी टूटी पड़ी थी। सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी से एक लाख 10 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी का गहना आदि सामान चोरी हो गया। छोटक सिंह ने देहात कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने छानबीन की। छोटक सिंह ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपये की चोरी हुई है।