मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना कोतवाली कटरा पर गुरुवार को मुन्नी देवी पत्नी सुनेन्द्र कुमार निवासिनी छोटी बसही लोहिया तालाब थाना कोतवाली कटरा द्वारा दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी का बैग लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में शनिवार को थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत घटना से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम कन्नौजिया पुत्र राजेश कन्नौजिया निवासी लंका पहाड़ी काशी राम आवास थाना कोतवाली देहात, विकास पुत्र घनश्याम निवासी भैसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा, रोहित कुमार गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद निवासी भैसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट का शत-प्रतिशत धन राशि 7 हजार रुपए, लूट का सामान व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल व एक अदद देशी तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध 3/25 आयुध अधिनियम एक्ट में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।