Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हिन्दू मुस्लिम एकता इस्लामिया कमेटी के तत्वावधान में 26वां उर्स मुबारक मेले का आयोजन

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टीनाथ राय उंचडीह बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम एकता इस्लामिया कमेटी की तरफ से 26वां उर्स मुबारक मेले  का आयोजन किया गया।  इस मौके पर नित्यानंद को माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसमे कौव्वाल आयान वारसी  मुजफ्फर नगर विहार व नाज वारसी बनारस यू पी के द्वारा मेले में कौव्वाली हुवा वही आपको बताए की रेवती रमण सिंह व पूर्व चेयर मैन पप्पू यादव , मनोज मिश्र, संदीप मिश्रा प्रधान भी वहा मौजूद रहे। वही 26वां उर्स मेले का आनंद लेने के लिए काफी जनसंख्या में भीड़ उमड़ी। मेले में रंग बिरंगी मिठाईयां और बच्चो के खेलने के खिलौने की दुकानें लगी थी और बच्चो को खेलने के लिए  तमाम प्रकार की। झूले भी थे इस मौके पर लियाकत अली पूर्व प्रधान डाक्टर शफीक अहमद अशरफ अली गुलाम रसूल सनऊवर अलि अब्दुल खालिद अमजल मोहर्रम इकबाल अशरफ इलियास इसतेयाक गुलफैन आजाद अलि हासिम अलि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad