प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुराने शहर के बहादुरगंज इलाके में जूते-चप्पल के गोदाम में आग लग जाने से लाखों का माल जलकर नष्ट हो गया। आग से पूरे मुहल्ले में अफरातफरी मची रही। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के चलते आसपास के लोग भी दहशत में दिखे।
अनिल जायसवाल जूते-चप्पल का कारोबार करते हैं। बहादुरगंज में उन्होंने गोदाम बना रखा है। शनिवार को उनके गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कई घंटे तक आग बुझाने का कार्य चलता रहा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि को फायर स्टेशन सिविल लाइन के कंट्रोल रूम पर 8:31 बजे सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श नगर भावपुर थाना करेली अंतर्गत मकान के बेसमेंट में आग लगी है उक्त सूचना पर तत्काल सीएफओ व एफएसओ फायर यूनिट के सहित घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग बेसमेंट में स्थित हर्षित स्टोर में लगी थी तत्काल अग्निशमन कार्य प्रारंभ किया गया आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन सिविल लाइन से दूसरी गाड़ी मंगाई गई आज को अग्नि शमन कर्मियों द्वारा अथक परिश्रम करके पूर्ण रूप से बुझा दिया गया आग में कोई जनहानि नहीं हुई ,आग भवन के बेसमेंट में लगी थी भवन का भूतल प्रथम तल द्वितीय तल व तृतीय तल को पूर्ण रूप से बचा लिया गया । आग वीरेंद्र केसरवानी पुत्र स्वर्गीय शीतला प्रसाद केसरवानी मकान नंबर 39/ 32 सी/2 आदर्श नगर भावापुर करेली मे लगी थी।
शनिवार को फायर स्टेशन सिविल लाइन के कन्ट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई की बहादुरगंज में आग लगी है तत्काल फायर यूनिट घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई मौके पर पहुंचकर देखा कि आग अनिल जायसवाल मकान नंबर 232 बहादुरगंज के ग्राउंड तल पर जूते चप्पल के गोदाम में लगी थी घटनास्थल तक अग्निशमन का वाहन जाने का रास्ता न होने के कारण मेन रास्ते पर ही अग्निशमन वाहन रोककर 6 होज पाईप फैलाकर कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन कार्य किया गया आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।