आबादी क्षेत्र से देशी शराब की दुकान हटाने की मांग
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के ओनौर गांव में आबादी के बीच देशी शराब की दुकान खुलने से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने उक्त दुकान को वहां से हटाकर बस्ती से दूर किए जाने की मांग की है।
ओनौर गांव के निवासी रमेश मिश्र, अवधेश कुमार व मनोज यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि गांव के बीचों बीच देशी शराब की दुकान खुलने से दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। बस्ती के समीप होने की वजह से महिलाओं एवं लड़कियों को आने-जाने में परेशानी होती है। सुबह से शाम तक आबादी के क्षेत्र में शराबियों का अड्डा बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही गलत है। ग्रामीणों ने कहा कि इसका बच्चों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त देशी शराब की दुकान बस्ती से बाहर किए जाने की मांग की है। गांव के दर्जनों लोगों ने शराब की दुकान न हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।