Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मिर्जापुर में बोले सीएम योगी, कहा- दंगाइयों की ठुकाई के लिए बुलाए जाते हैं पीएसी के जवान

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने दंगाइयों की रीढ तोड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियां समाप्त कर दी थी। कहा कि हम आए हैं तो सभी कंपनियों को बहाल किया है। अब देश के अंदर कहीं भी दंगा होता है तो दंगाइयों की ठुकाई करने के लिए उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है। पीएसी के जवानों के पहुंचते ही दंगाई ढीले पड़ जाते हैं, सब अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं। दंगा शांत हो जाता है। जब दंगा शांत हो जाता है तो जनता कह पाती है कि पीएसी तो आई है, योगी जी थोड़ा बुलडोजर भी भेज देते तो इन दंगाइयों को ठीक कर देते।
सीएम योगी ने मिर्जापुर में अपना दल एस प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की। बोले कि मोदी जी जिससे चाय पीते हैं, उसी कप प्लेट पर वोट देना है। सीएम ने कहा कि 47 डिग्री तापमान में यहां आप मौजूद हैं। आपका पसीना है, आपका जो उत्साह है। आपका मिर्जापुर भी लखनऊ, वाराणसी की तरह चमकेगा। 
सीएम ने कहा कि 400 पार की बात करते हैं तो इंडी गठबंधन चित हो जाता है। सत्ता में आकर पिछड़ी जाति व जनजाति को मुस्लिमों में बांटना चाहते हैं। सपा और कांग्रेस के लोग सत्ता में आएंगे तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे। बेटी स्कूल नहीं जा पायेगी। महिला बाजार नहीं जा पाएगी। कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में आरक्षण मुस्लिमों को बांटा।
सीएम योगी ने कहा कि 2014 में आपने वोट दिया, अच्छा प्रतिनिधि चुना। आज मिर्जापुर भी विकास की दौड़ बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रहा है। पहले यहां बूंद-बूंद के लिए तरसते थे, अब हर घर नल पहुंच रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज खुल गया है। अगले साल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने आएंगे। कहा कि पहले पढ़ने के लिए बाहर जाते थे। अब हमारे पास विश्वविद्यालय है। जल्द ही मिर्जापुर से हल्दिया तक जल परिवहन की सुविधा मिलने जा रही है। सीएम ने कहा कि एक वोट अनुप्रिया के लिए पड़ता है तो वही वोट पीएम मोदी के लिए भी जाता है।  

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें हुआ करती थी तो दिन में अखबार पढ़ते थे, सुबह घोटाले और शाम को आतंकवादी घटनाओं की सूचना आती थी। आज पटाखा जोर से फट जाए तो पाकिस्तान को सफाई देता है। ये नया हिंदुस्तान है। गरीबों का भी कल्याण हो रहा है। पाकिस्तान का राग अलाप रहे सपा- कांग्रेस जाकर पड़ोसी देश में देखें। भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है। पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को हर साल 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।  
सीएम योगी ने कहा कि आज जन धन खाता खुल गए हैं। यूपी में जितने उज्जवला के लोग है उन्हें होली, दीवाली पर एक भरा सिलेंडर मुफ्त मिल रहा है। छानबे में कोल जाति के लोगों में प्रत्येक परिवार को घर मिला। एनडीए की सरकार में आस्था का भी सम्मान हो रहा है। विंध्य कॉरिडोर बनकर तैयार है। 35 लाख लोगों ने नवरात्र में दर्शन किया। कॉरिडोर पूरा होने पर एक करोड़ लोगों के दर्शन का अनुमान है। मां विंध्यवासिनी का चित्र और ओडीओपी के पीतल प्रोडक्ट को देश के कोने- कोने में पहुंचा रहे हैं। कहा कि याद करिये अयोध्या में राम लला का मंदिर निर्माण कांग्रेस- सपा के लोग करा पाते क्या। पहले अनावश्यक प्रताड़ना होती थी। आज तो अयोध्या में रामलला विराजमान हैं। सीएम ने कहा कि रामलला के विराजमान होने से पहले मोदी जी ने अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया। भोजनालय का नाम सबरी के नाम पर रखा गया। मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त हुआ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad