मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील क्षेत्र के विकासखंड उरुवा के सोरांव गांव में केन्द्रीय गृह सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर शनिवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, डीएम नवनीत सिंह चहल ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर व डीएम ने हेलीपैड स्थल सहित सुरक्षा व्यवस्था व पुलिसिंग ड्यूटी पर भी वार्तालाप किया। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनसभा को सुरक्षित ढंग से सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनावी जनसभा रविवार सुबह करीब दस बजे होना है। जिसकी जानकारी नीरज द्विवेदी मीडिया प्रभारी चुनाव प्रबंधन समिति लोकसभा ने दी है।
बता दें कि मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा के पूर्व शनिवार शाम चार बजे मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व डीएम नवनीत सिंह चहल सोरांव गांव में होने वाली जन सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय, एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।