मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिन दहाड़े एक छात्र को दर्जनों युवकों ने मिलकर उस पर हमलावर होकर सभी ने बारी-बारी से पीटने लगे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेजा स्थित एक महाविद्यालय के छात्रों का विवाद था, विवाद में मारपीट हो गई तो छात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा में इलाज करवाने गया था जहां वहां भी पहुंच अराजकतत्व पहुंच गए। छात्र के ऊपर दर्जन भर युवकों ने हमला बोल दिया। सभी ने बारी-बारी से युवक पर हमला कर उसको मारने लगे। देखते ही देखते हड़कंप मच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला 10 मई का है जिसमें बाहर कहीं युवकों के झगड़े का मामला था। अचानक युवकों की टोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कैंपस पहुंची और एक युवक पर टूट पड़े। उसके बाद सभी वहां रफूचक्कर हो गए। मामले का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कोई लेना-देना नहीं है।