करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना करछना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी व एक वारंटी और एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि बुधवार को थाना प्रभारी करछना के नेतृत्व में दरोगा अमित कुमार सिंह ने हत्या के प्रयास के आरोपी हंसराज पुत्र स्व. रामखेलावन निवासी घोड़ेडीह थाना करछना को गिरफ्तार किया।
थाना करछना के दरोगा आकाश कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 10 प्रयागराज के वाद से संबंधित वारंटी अभियुक्त मंगला प्रसाद शुक्ल पुत्र रामलखन शुक्ल निवासी पचदेवरा थाना करछना को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
वहीं थाने के दरोगा राजबहादुर यादव ने पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त राजाबाबू सोनकर पुत्र मुन्ना लाल सोनकर निवासी ककरम थाना करछना को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी करछना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार अगली कार्रवाई की गई।