शादी के बाद परिवार के साथ दिल्ली जाते समय हुआ हादसा
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़ 'बाबा'/श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के डाही मेजारोड निवासी एक व्यक्ति की सड़क दुघर्टना में दिल्ली में मौत हो गई। वह अपने मामा के बेटे बहू सहित परिवार को पंहुचानें के लिए कार द्वारा दिल्ली जा रहे थे कि जैसे ही वह दिल्ली गंतव्य को पहुंचने ही वाले थे कि देर रात कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में चालक की मौत हो गई और सवार सभी पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से परिवार में चीख-पुकार मची है।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के मड़ार गांव निवासी परमात्माराम यादव का बेटा विजय यादव दिल्ली में रहता है। बीते 26 अप्रैल को विजय की शादी थी तो विजय गांव आया था। शादी बीतने के बाद विजय अपनी पत्नी पूनम यादव (22), बड़ी बहन निशा यादव (28) व भतीजा छोटू (8) के साथ दिल्ली जाने को तैयार हुआ। दिल्ली तक कार चलाकर छोड़ने के लिए अपनी बुआ के बेटे देवीशंकर यादव निवासी डाही, मेजारोड को बुला लिया और कार से दिल्ली छोड़ने के लिए कहा तो देवीशंकर चलने के लिए तैयार हो गए। बुधवार को सभी लोग करीब तीन बजे घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि कानपुर में कार पहुंची थी तो खराब हो गई थी और उसे ठीक कराकर आगे के लिए सभी लोग चल दिए। कार जैसे गुरुवार की रात कार जैसे ही दिल्ली गंतव्य के करीब पहुंची थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना गंभीर था कि कार चालक देवीशंकर यादव (48) निवासी डाही मेजारोड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विजय, पूनम, निशा व छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। विजय की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
इधर देवीशंकर के घर मौत की सूचना पर मातम पसर गया। देवीशंकर अपनी मां-बाप के इकलौते बेटे थे। इनके पिता की कुछ साल पहले गुजर गए थे। उसके बाद बीमारी से इनकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है। घर में सिर्फ देवीशंकर की बूढ़ी मां, दो बेटे व एक बेटी हैं। जबकि तीनों संतानों की देवीशंकर शादी कर चुके हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। शव को ले आने के लिए घर से लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।