यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है: अखिलेश यादव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य के समर्थन में पडिला स्थित मैदान में आयोजित जनसभा नहीं हो सकी। इसके बाद इंडी गठबंधन के दोनों नेता इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में करछना के मुंगारी पहुंचे। मुंगारी में बैरिकेडिंग व ढेरों कुर्सियां टूट गई, एक तरफ के पंडाल के कई बांस गिर गए।
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में मुंगारी की रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर रखा। कहा कि नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश की एक सीट क्योटो ही जीत पा रहे हैं। कहा कि लड़ाई संविधान को लेकर है। भाजपा और संघ संविधान पर आक्रमण कर रहा है। मोदी ने देश के २२ लोगों को अरबपति बनाया है। अब हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। युवा ग्रेजुएट और हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में हर साल एक लाख रुपये धकाधक जाएगा।
प्रतापगढ़ में तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खटाखट वाले बयान पर राहुल ने यहां धकाधक बोला।
राहुल गांधी ने यहां पर प्रत्याशी का नाम गलत ले लिया। कहा कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी रेवती रमण सिंह को जिताएं। जब मंच से अखिलेश ने कहा कि रेवती नहीं, उज्ज्वल रमण, तब राहुल ने सुधार किया।
अग्निवीर योजना खत्म करेंगेः अखिलेश यादव
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में मुंगारी की रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना को पूर्णतया खत्म करेंगे। पक्की और पूरी नौकरी देंगे। कहा कि चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो गई है। जनता भाजपा से नाराज है। सातवें चरण में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा।
भारी संख्या में रही भीड़, मेजा, बारा व कोरांव से पहुंचे थे हजारों कार्यकर्ता व नेता
करछना के मुंगारी गांव में आयोजित जनसभा में मेजा विधानसभा, कोरांव व बारा विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस मौके पर कुंवर रेवती रमण सिंह, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह, जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरुण तिवारी, विधायक मेजा संदीप पटेल, वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता लल्लन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी दिलावर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चाका राजकुमार यादव, ईंजी जगदीश सिंह यादव, राजेश यादव, देशराज सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, राजू सिंह सहित बारा, करछना व कोरांव के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।