छात्र-छात्राओं ने किया मेजा पुलिस की सराहना
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में बिहार से परीक्षा देने आई छात्रा की अटैची आटो रिक्शा से कहीं गिर गई। जिसमें सर्टिफिकेट, रुपए व कपड़े थे। सूचना पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उक्त अटैची को बरामद कर छात्रा को सौंप दिया। जिससे छात्र-छात्राओं ने पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
बता दें कि बिहार के छपरा जिले की रहने वाली श्रेया राज पुत्री अनिल कुमार बुधवार को मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत सिरहिर स्थित बलराम महाविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा देने आई थी। रास्ते में कोहड़ार बाजार के समीप कहीं आटो रिक्शा से छात्रा की अटैची कहीं गिर गई। जिसमें कुछ नगदी रुपए, कपड़े व सर्टिफिकेट थे। सबकुछ खो जाने से मायूस छात्रा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी कोहड़ार अतुल कुमार सिंह, कांस्टेबल राजकुमार राय व पवन मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर 24 घंटे के अंदर छात्रा श्रेया राज की अटैची बरामद कर लिया। जिसमें रखा 47 सौ रुपए, कपड़े व सर्टिफिकेट पाकर छात्रा ने खुशी जाहिर करते हुए मेजा पुलिस का धन्यवाद किया। विद्यालय के कई छात्रों ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की।