प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी में बीफार्मा की छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया गया और बाद में जातिगत टिप्पणी कर आरोपी युवक शादी से मुकर गया। शिकायत करने पर अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। उधर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
धूमनगंज निवासी छात्रा नैनी में रहती है और वहीं एक कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रही है। उसका आरोप है मूल रूप से मुंगरा बादशाहपुर का रहने वाला युवक नैनी में रहता है जिससे उसकी मुलाकात कुछ समय पहले हुई। उसने शादी करने की बात कही और उसके पिता से भी इस संबंध में बात की जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है। आरोप है कि वह उससे दुष्कर्म करता रहा और शादी की बात पर टालमटोल करता रहा।पिछले दिनों जातिगत टिप्पणी करते हुए शादी से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि उसने आपत्तिजनक वीडियो-फोटो बना लिया है।
शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए। आरोप है कि अब अपने साथी संग मिलकर शिकायत न करने को धमका रहा है। पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसीपी करछना संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जिस पर जांच कराई जा रही है। छात्रा से मूल पते का प्रमाण व जाति प्रमाणपत्र मांगा गया है जो उसने अभी उपलब्ध नहीं कराया है।