Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: गुरुद्वारे पहुंचे तीन ‘संदिग्धों’ की तलाश में जिले भर में सर्च ऑपरेशन

पुलिस सांकेतिक फोटो 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के अतरसुइया स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे तीन ‘संदिग्धों’ की तलाश में जिले भर में सर्च ऑपरेशन चला। रात में तीन घंटे तक होटल, ढाबा व लॉज में चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली गई। तब पता चला कि तीनों पुलिसकर्मी हैं जो अपने चार साथियों संग जार्जटाउन स्थित होटल में मिले। वह चुनाव ड्यूटी पर कौशाम्बी आए थे, जहां से संगम स्नान के लिए शहर आ गए। इस संबंध में उनके तैनाती जनपद बरेली के पुलिस कप्तान को रिपोर्ट भेजी गई है।
घटना बृहस्पतिवार की है। अतरसुइया के मीरापुर स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे तीन असलहाधारियों ने रुकने के लिए कमरा मांगा। आईडी प्रूफ मांगने पर तीनों बिना कुछ बाेले वहां से चले गए। शक होने पर गुरुद्वारा प्रबंधन ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लौट गई। उधर मामला संज्ञान में आते ही पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पूरे जनपद की फोर्स को अलर्ट किया। फौरन ऑनलाइन मीटिंग बुलाई और जिले भर में सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीसीपी, एसीपी के नेतृत्व में तीनों जोन की फोर्स ने होटल, ढाबों व लॉज में पहुंचकर तीन घंटे तक चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।
आगंतुक रजिस्टर चेक किया और फुटेज भी खंगाले। इसी दौरान गुरुद्वारे में पहुंचे संदिग्धों से मिलते-जुलते हुलिए वाले तीन लोग जार्जटाउन स्थित एक होटल में मिले। पूछताछ में उन्होंने गुरुद्वारे जाने की बात कबूल करते हुए यह भी बताया कि वह पुलिसकर्मी हैं। कहा कि वह बरेली में तैनात हैं और चुनाव ड्यूटी पर कौशाम्बी आए थे। वहां आमद कराने के बाद वह संगम स्नान के लिए प्रयागराज आ गए और रात ठहरने के लिए ही गुरुद्वारे में पहुंचे थे। होटल में उनके चार साथी पुलिसकर्मी भी मिले। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि सातों पुलिसकर्मियों के संबंध में बरेली एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी गई है।
पूछताछ में पुलिसकर्मियों ने बताया कि गुरुद्वारे में जगह नहीं मिलने पर वह चंद्रशेखर आजाद पार्क में पहुंच गए थे। कुछ देर वहीं रहने के बाद उन्होंने प्रयागराज के अपने एक साथी सिपाही से संपर्क कर कार मंगवाई। फिर नीले रंग की इसी कार से होटल पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि तीनों सिपाहियों तक पहुंचने में इस कार से भी जनपदीय पुलिस को मदद मिली। इस दौरान करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक किया गया। आईट्रिपलसी की भी इस मामले में अहम भूमिका रही।
सर्च ऑपरेशन के दौरान बरेली के सात के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी होटल, ढाबों व लॉज में ठहरे मिले। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि इनकी चुनाव में कहां ड्यूटी थी और उन्हें कब आमद कराना था। अफसरों का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद अगर यह पाया जाता है कि उन्होंने भी चुनाव ड्यूटी संबंधी नियमों का उल्लंघन किया तो संबंधित जनपदों के प्रभारियों को उनकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad