Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में हीट स्ट्रोक से अधिवक्ता समेत सात लोगों की मौत, मचा हड़कंप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गर्मी और लू से लगातार लोग चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को गर्मी व लू के कारण एक अधिवक्ता समेत सात लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन थरवई और दो शंकरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे। हालांकि, जिला प्रशासन ने गर्मी और लू से किसी की मौत से इन्कार किया है। जिला कचहरी में गुरुवार दोपहर पारिवारिक न्यायालय के पास एक अधिवक्ता अचेत होकर गिर गए। उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि तेज गर्मी के कारण वह जमीन पर गिरे थे। तीन और अधिवक्ता भी कचहरी में अलग-अलग जगहों पर तेज गर्मी से अचेत हो गए।
वहीं डेरा गदाई गांव में ही दो वृद्ध महिलाओं 58 वर्षीया बचनी पत्नी राम अवतार व 60 वर्षीया नरही पत्नी स्व. गिरधारी लाल की गुरुवार दोपहर में अचानक मौत हो गई। ग्राम प्रधान शिव केशव यादव ने बताया कि दोनों महिलाओं की मौत गर्मी अधिक होने व लू लगने से हुई है। बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए दोनों शवों का स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया।
जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री दिनेश चंद्र पांडेय ने बताया कि बुधवार को एक दारोगा गर्मी के कारण गश खाकर गिर गए थे, जिनकी मौत हो गई थी। गुरुवार को एक अधिवक्ता की जान चली गई। ऐसे में न्यायालय परिसर के भीतर शुद्ध पेयजल एवं बिजली सप्लाई निर्मित रूप से जारी रखने की मांग डीएम से की गई है।
इसी क्रम में चित्रकूट के रायपुरा का आशीष सिंह बिहार में प्रतियोगी परीक्षा देकर रोडवेज बस से अपने घर चित्रकूट लौट रहा था। गुरुवार को प्रयागराज के जसरा पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, वहां से उसे एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
वहीं जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डेराबारी गांव निवासी लालमन पुत्र समयलाल 56 वर्ष गुरुवार को दिन लगभग 4 बजे शंकरगढ़ बाजार सामान लेने साइकिल से जा रहे थे कि अचानक लू लग जाने पर हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।
इसी प्रकार क्षेत्र के नौढियां उपरहार गांव निवासिनी रामदेई 81 वर्ष पत्नी स्व राम चन्द्र सिंह को दोपहर अचानक लू लग गई। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह का कहना है कि हीट स्ट्रोक से अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad