मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मंगलवार देर रात डोरवा मोड़ पर आमने सामने बाइक की टक्कर में एक ही बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर घायल तीनों बाइक सवारों की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा कोतवाली क्षेत्र के परानीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय आकाश यादव अपने दोस्त 19 वर्षीय बीर बहादुर यादव एवं गोसौरा कलां निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र यादव के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर मंगलवार की रात सिरसा बाजार से रामनगर बाजार जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार रामनगर के डोरवा मोड़ पर पहुंचे सामने से आ रही बाइक से जा टकराए। जिसमें तीनो लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया।