मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के रामनगर बाजार (चिरैया मोड़) स्थित शीतला हास्पिटल में बीते 24 मई को आपरेशन के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई थी। मामले में मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने उक्त अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की थी और चिकित्सा विभाग ने भी अस्पताल को सीज कर दिया था। 1 जून को मृतका के पति संदीप कुमार निवासी उसकी थाना मेजा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पाण्डेय को लिखित शिकायती पत्र देकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा गलत इलाज व गलत इंजेक्शन देने के कारण महिला की मौत का आरोप लगाया गया था।
वहीं मामले में चिकित्सा विभाग द्वारा उक्त अस्पताल की जांच के लिए डाक्टरों की टीम गठित की गई है। जिसमें 21 जून तक जांच कर कार्रवाई की बात कही गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पाण्डेय द्वारा अस्पताल की जांच के लिए डॉ तीरथ लाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आर सी पाण्डेय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्त्री रोग विशेषज्ञ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टी वी सप्रु अस्पताल प्रयागराज की टीम गठित कर अस्पताल के जांच के आदेश दिए हैं।