मांडा के बरहा कला का मामला, परिजनों मे मचा कोहराम, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
मांडारोड, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के बरहा कला गाव ने दोस्तों के साथ तालाब मे स्नान करने गये किशोर की डूबने से मौत हो गई। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुपिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है।
मांडा थाना क्षेत्र के बरहा कला गाव निवासी कार्तिकेय यादव (13) फूलचंद्र यादव सोमवार की सुबह दस बजे के आसपास पड़ोस के दोस्तों के साथ तालाब मे स्नान करने गया था। इस दौरान गहरे पानी मे जाने से डूबने लगा। अन्य दोस्तों ने आसपास के लोगो को शोरगुल कर बुलाया। लेकिन तब तक किशोर की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने किशोर का हव बाहर निकाला। उधर घटना को लेकर परिजनों साहित ग्रामीणों मे कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुचें दीघीया चौकी प्रभरी बाबूराम टीम के साथ मौके पर पहुचें। पुलिस् ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक किशोर की माता प्रेमकली, भाई गणेश व बहन राधा साहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
बताया जाता है की मृतक कार्तिकेय बरहा कला गाव स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल मे कक्षा दो का छात्र था। घटना से स्कूल के प्रबंधक मनमोहन सिंह यादव ने भी शोक व्यक्त किया है।