मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार को नगर पंचायत सिरसा में ईद-उल-जुहा (बकरीद) का नमाज़ ड्रोन की व भारी पुलिसबल के बीच अता की गई।
ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को सुकशल संपन्न कराने को लेकर मुकम्मल शांति-व्यवस्था दिखी। थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय, सिरसा चौकी इंचार्ज कुलदीप शर्मा, एस.आई. गौरव सिंह, यादव नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह सहित पुलिस फोर्स सिरसा में मुस्तैद दिखी।
गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व डीजीपी ने ईद-उल-जुहा पर गोवंश बध रोकने को लेकर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश जारी किया था जिसके तहत मेजा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। फिलहाल सुबह की नमाज़ शांति व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई।