मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के बिसेनपुर गांव के एक युवक को जहरीले जंतु ने काट लिया। जिससे उसके घर के लोग बाइक से उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें जहरीले जंतु के काटने से गंभीर रहे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बिसेनपुर गांव के (ढोलबजवा हरिजन बस्ती) निवासी मुनीम कुमार पुत्र मोहनलाल को गुरुवार को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। उसके घर के लोग उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे कि जैसे ही वह थाना क्षेत्र के पट्टीनाथराय गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे मुनीम कुमार की मोके पर ही मौत हो गई और साथ रहे उमाशंकर पुत्र शोभनाथ व अनमोल पुत्र रमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में इलाज चल रहा है। सूचना पर मेजा थाने के उपनिरीक्षक ब्रिजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की।