चतुर मतदाताओं की चुप्पी ने बढ़ाई धड़कने, कल आएगा परिणाम
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए शनिवार को संपन्न मतदान के पूर्व तक जहां प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रचार के साथ अधिक से अधिक मतदाताओं को येन-केन प्रकारेण अपने पक्ष में करने में जुटे रहे। लेकिन चतुर सुजान आम मतदाता पूरी तरह चुप्पी साध सभी की धड़कन बढ़ाए रखा।
मतदान के रुझान अब चाय पान की दुकानों पर हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा है। रविवार को स्थिति यह रही कि मेजा खास, मेजारोड, सिरसा, रामनगर, उंचडीह, उरूवा आदि बाजार के चाय-पान व नास्ते की दुकान, चट्टी-चौराहे रहे हो या फिर खेत-खलिहान, चार लोग जुटे नहीं कि शुरू हो गया हार-जीत की आंकड़ेबाजी का खेल।
जमा जुबानी चलने वाले इस खेल में जहां जिस प्रत्याशी हजारों मत के अंतर से जिताया जाता तो पलक झपकते उसी को हरा देने में कोई हिचक नहीं हो रही थी। मतदान के दिन भी मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे से लोग लोकेशन लेते दिखे गए किस बूथ पर किसका वोट पड़ रहा है कौन भारी है कौन आगे जा रहा है यही चर्चा हो रही थी।
फिलहाल दो और तीन जून को एग्जिट पोल को लेकर लोगों में राजनीतिक सरगर्मियां अधिक तेजी से होने लगी।
भाजपा की एक बार फिर सरकार बनते देख लोगों में चर्चाएं तेज हो गई है। मजे की बात तो यह है कि लोग अपने अपने प्रत्याशी के जीतने और एग्जिट पोल का गलत बताने की कोशिश में लगे रहे।