मेजा, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी अपना दल (एस) के नेता राजेश पटेल 'बुलबुल' ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को तीसरी बार मिर्जापुर से सांसद चुने जाने व राज्य मंत्री बनाए जाने पर उनके दिल्ली आवास पर पहुंच पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया।
बता दें राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) को मिर्जापुर से सांसद तीसरी बार सांसद बनने व भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री भारत सरकार का बनाए जाने पर दिल्ली पाँच सफदरजंग दिल्ली में उनके आवास पर जाकर मेजा विधानसभा निवासी राजेश पटेल 'बुलबुल' ने पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभय नारायण पाण्डेय, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा मंच अपना दल गुड्डू सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बार राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे एवं साबू आदि ने अनुप्रिया पटेल को बधाई दिया।