मांडारोड़, प्रयागराज (राहुल यादव)। नेवढ़िया विद्युत् उपकेंद्र के आंधी चौराहे का ट्रांसफार्मर बीते चार दिनों पूर्व खराब हो गया था। इससे उमस भरी गर्मी मे उपभोक्ता परेशान थे। सगिकायत के बाद कर्मचारियों ने ट्रांसफर्मर बदलजर बिजली बहाल कराया।
मांडा ब्लॉक के आंधी चौराहे पर लगा पच्चीस केवीए का ट्रांसफार्मर बीते चार दिनों पूर्व जलकर खराब हो गया था। इससे समुचे चौराहे की बिजली बाधित हो गई। उमस भरी गर्मी मे खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रह था। स्थनीय उपभोक्ता ओमप्रकाश यादव ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद नेवढिया उपकेंद्र के कर्मचारी रवि शंकर,रमेश पटेल ने चौथे दिन ट्रांसफर्मर बदलकर शाम बिजली बहाल कराई। वहीं बिजली बहाल होने को लेकर स्थानीय उपभोक्ताओं मे खुशी की लहर व्याप्त है।