Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिजली चोरों ने उड़ाई उपभोक्ताओं की नींद, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से जगराता के लिए मजबूर हैं लोग

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आसमान से आग उगलती गर्मी की मुश्किलें बिजली की ट्रिपिंग और लो वोल्टेज ने और बढ़ा दी है। कटियामार बिजली चोरों के खिलाफ शिकायतों का ढेर लगा है लेकिन बिजली विभाग करे भी तो कितना। उसे न जनता का सहयोग मिल रहा है न स्थानीय जनप्रतिनिधियों का। 
मुट्ठीगंज ऊंचामण्डी में कटिया मारकर बिजली इस्तेमाल करने वालो की कई शिकायत हुई हैं। आरोप हैं कि कुछ लोग चोरी के बिजली से एसी व अन्य हैवी पावर की मशीन इस्तमाल करते हैं, जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को लो वोल्टेज की समस्या हो रही हैं। जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने मुख्य अभियन्ता, प्रथम से की। 
ऊंचामण्डी निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अभियन्ता वितरण,प्रयागराज क्षेत्र प्रथम को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि मोहल्ले में कुछ लोग चोरी की बिजली से एसी व अन्य हैवी पावर की मशीनें इस्तमाल करते हैं जिसकी वजह से रात होते ही लो वोल्टेज समस्या शुरू हो जाती हैं जिससे लोग परेशान हो रहे। लो वोल्टेज के चलते इन्वर्टर भी जवाब दे जाते हैं। टंकी में पानी भरने में समस्या और बिजली रहने के बाद भी पंखा ठीक से नहीं चल रहा। गर्मी में यही स्थिति हमेशा बन जाती हैं।
शहर में बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले करेली से आ रहे हैं। घनी आबादी वाली कई मुस्लिम बस्तियों में पूरे दिन कटिया से बिजली इस्तेमाल होती है। बिजली विभाग की टीम जाती है तो उन्हे वहां से दौड़ा लिया जाता है। क्योंकि वहां कटियामार संगठित हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया इससे पहले भी रामबाग उपखण्ड में लिखित शिकायत बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दिया लेकिन कार्यवाही तो दूर कोई जांच करने भी मौके पर नहीं पंहुचा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad