मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में दहेज को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर पिटाई कर दी। विवाहिता की तहरीर पर मेजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी अंजली देवी पुत्री रामजी ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी मेजा थाना क्षेत्र के शाहपुर कला गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद के साथ 2022 में रीति-रिवाज के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है उसके पिता ने अपनी स्वेच्छा नुसार दान-दहेज भी दिया था। विवाहिता अंजली देवी का आरोप है कि विवाह के बाद ही उसके ससुरालियों ने दहेज में अपाचे बाइक व एक लाख रुपए की मांग करते हुए आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे और मारते-पीटते थे। बुधवार को उसके ससुरालियों ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे परेशान विवाहिता ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं मेजा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।