पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, महिला गिरफ्तार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नगर पंचायत शंकरगढ़ में एक महिला ने अपने चार वर्षीय सौतेले पुत्र को पीट-पीट कर मार डाला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तर कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अजय कुमार नट पुत्र स्व मेवालाल निवासी वार्ड नंबर 10, हहज्जी टोला, शंकरगढ़ ने रविवार की दोपहर शंकरगढ़ थाने में तहरीर दी कि उसकी पत्नी ने छोटे पुत्र कान्हा उम्र 4 वर्ष की पीट-पीट कर हत्या कर दी। अजय कुमार ने बताया कि पहली पत्नी सविता लगभग दो वर्ष पहले कहीं चली गई। सविता से मुझे दो पुत्र हैं। कृष्णा (8) और कान्हा (4)। जिसकी देखभाल के लिए मैंने दूसरी शादी गुड़िया निवासी थाना रामपुर सतना से की थी।
दूसरी पत्नी द्वारा मेरे पुत्रों को आए दिन मारा पीटा जाता था। विरोध करने पर मुझसे भी मारपीट करती थी। रविवार की सुबह पत्नी गुड़िया ने मेरे छोटे पुत्र कान्हा को बहुत मारा पीटा। मेरे द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद मैं मजदूरी करने चला गया। तभी मेरे पास पड़ोस के व्यक्ति ने सूचना दी कि तुम्हारा पुत्र काफी बीमार है। तुरंत पहुंचकर उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस विषय में थाना प्रभारी ओम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।