प्रयागराज (राजेश सिंह)। न्यू कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी साक्षी सोनकर (20) ने फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों ने घर के सामने किराए पर रहने वाली एक लड़की और पड़ोस के कुछ अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है 13 जून को आधा दर्जन पड़ोसी महिलाएं मिलकर साक्षी और उसकी मां रीमा सोनकर को मारा पीटा था। जिसकी शिकायत नजदीकी चौकी पर की गई थी।
परिजनों के अनुसार कैंट थाने में दोपहर 12 बजे से रात्रि नौ बजे रात तक पुलिस ने साक्षी और उसकी मां को बैठाए रखा। विपक्षियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे वह काफी आहत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। कहा कि यदि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज यह नौबत नहीं आती। परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता और चौकी इंचार्ज को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक वह शव को उठने नहीं देंगे।