करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार को अपहरण के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना करछना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अपह्रर्ता बरामद की गई।
बता दें कि थाना करछना के वांछित अभियुक्त सुभाष पुत्र कमलेश निवासी ग्राम नीबी थाना करछना कमिश्नरेट को रविवार को थाने के दरोगा अखिलेश राय, हेड कांस्टेबल अशोक यादव व महिला कांस्टेबल सोनी वर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर कैथी चौराहे के पास थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी के कब्जे से अपह्रर्ता बरामद की गयी।