Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

देश के विकास में मीडिया का अहम योगदान: सीईओ एनटीपीसी कमलेश सोनी

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम द्वारा दिनांक 14.06.24 को प्रेस वार्ता 2024 का आयोजन मेजा परियोजना परिसर में किया गया। इस वार्ता में राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर के 30 से अधिक मीडिया संस्थानो के वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रतिभागिता की। 
प्रेस वार्ता 2024 के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सोनी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से मिल कर कंपनी के विभिन्न पहलुओं के साथ -साथ पत्रकारिता के महत्व के बारे में भी चर्चा की। 
उन्होने कंपनी की प्रस्तावित इकाइयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में मेजा ऊर्जा निगम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी बन जाएगा।
मेजा ऊर्जा निगम की कुल उत्पादन क्षमता 1320 मेगावाट से बढ़कर 6920 मेगावाट हो जाएगी। इस उपलब्धि से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश लाभान्वित होगा, उसके उपरांत दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश इत्यादि राज्य भी लाभान्वित होंगे। 
इस उपलक्ष्य पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होने कहा, “भविष्य में मेजा ऊर्जा निगम मेजा के साथ-साथ सोनभद्र जिले में स्थित ओबरा और अनपरा में अपनी इकाइयां स्थापित कर प्रदेश की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी एवं आसपास के इलाको का विकास करेगा।”
उन्होने आगे यह भी कहा कि जिस स्तर पर मेजा ऊर्जा निगम सामुदायिक विकास के लिए कार्यरत और प्रतिबद्ध है, आने वाले समय में इसका दायरा काफी बढ़ जाएगा।
जिससे मेजा के साथ-साथ ओबरा एवम अनपरा में भी स्थानीय लोगो को भी आजीविका के नए अवसर मिल पाएगे स्थानीय लोगों को। 
मेजा ऊर्जा निगम बालिका सशक्तिकारण, महिला सशक्तिकरण, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण, स्वास्थ्य, पानी एवं इनफ्रास्ट्रक्चर संबंधी विभिन्न योजनाओं पर और मजबूत तरीके से काम करेगा। 
सीईओ कमलेश सोनी नें पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा, “हमने पिछले कुछ वर्षों में लगभग 4 लाख पेड़ लगाए हैं, आसपास के इलाकों में ग्रीन-बेल्ट को मियावाकी तकनीक का प्रयोग कर विकसित किया है। इसके साथ ही हम चाँद खमरिया में पाये जाने वाले काले-हिरण के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे निरंतर प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में उनकी संख्या में दोगुनी से ज्यादा व्रद्धि हो गयी है।“ 
सम्मेलन के दौरान, प्रेस प्रतिनिधियों की मुलाक़ात बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की 40 प्रशिक्षु बालिकाओं से भी करवाई गई। बालिकाओं नें अपने प्रशिक्षण के दौरान बनाई हुई कलाक्रतियों को सभी के सामने पेश कर अपने अनुभवों को भी साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान, मेजा परियोजना के मानव-संसाधन विभागाध्यक्ष विवेक चन्द्र नें भी अपने विचारों को साझा किया और सभी से अपील की कि मेजा ऊर्जा निगम से संबन्धित किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पहले जन-संपर्क अधिकारी से पुष्टि तथा कंपनी बयान भी प्रकाशित करें जिससे समाचारों की सत्यता एवं पूर्णतह सुनिश्चित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad