प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अवैध निर्माण के मामले में सिविल लाइंस में सुभाष चाैराहे पर स्थित पहनावा शो रूम के भवन को सील कर दिया है। पीडीए कार्यालय से करीब पांच साै मीटर दूर पहनावा शोरूम जिस भवन में है। उसके अवैध निर्माण की शिकायत कई वर्ष पूर्व हुई थी। उस मामले में नोटिस भी दिया गया था। अब फिर से शिकायत हुई है। शिकायत की जांच के बाद उसे शनिवार को सील कर दिया गया है।