Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: मंदिर के पीछे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला युवक का शव, फैली सनसनी

SV News

सिर पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौशांबी के पिपरी कोतवाली इलाके के तिल्हापुरमोड़ बाजार स्थित शनि धाम मंदिर परिसर के पीछे शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा मिला। घटनास्थल से मात्र 25 मीटर की दूरी पर बने पंचायत भवन के पास एक बाइक भी खड़ी मिली। शव और लावारिस बाइक मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दो घंटे में ही शव की शिनाख्त करवा लिया।शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना के बाद रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र के नौढ़िया तरहार गांव का रहने वाला था।उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है।
शुक्रवार सुबह तिल्हापुरमोड़ बाजार में बने शनिधाम मंदिर के पीछे एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान भी दिखे। घटनास्थल से मात्र 25 मीटर की दूरी पर बने पेरई गांव के पंचायत भवन के पास ही लावारिस हालत में एक स्प्लेंडर बाइक खड़ी मिली। सुबह सुबह उधर टहलने गये ग्रामीणों ने जब मंदिर परिसर के पीछे युवक का शव और बाइक खड़ी देखा तो एक दूसरे की सूचना पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना की जानकारी फोन के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पिपरी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया अपनी टीम के साथ पहुंच गए और जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गए। पंचायत भवन के पास लावारिस खड़ी बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच की तो उसमें पूरामुफ्ती के मीरपुर गांव के शिवप्रकाश का फोन नंबर मिला। पुलिस ने शिवप्रकाश को फोन कर शव के बारे में जानकारी देते हुए घटनास्थल पर बुलाया।
घटनास्थल पर पहुंचे शिवप्रकाश ने शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस को बताया कि मृतक उनके बहनोई अमरचंद्र का छोटा भाई रुपचंद्र (30) पुत्र रघुनाथ निवासी नौढ़िया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज का है।शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शिवप्रकाश मृतक के परिजनों का नंबर लेकर घटना के बारे में उन्हें जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद एक घंटे में ही रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया। मृतक के बड़े भाई लालचंद्र ने बताया कि बुधवार को उसके रिश्तेदार एयरपोर्ट कोतवाली के चिल्ला गांव के प्रकाश के यहां तेरहवीं का कार्यक्रम था सभी घर के लोग वहीं शामिल होने आये थे। बृहस्पतिवार सुबह सभी लोग नौढ़िया गांव चले गए जबकि उनका छोटा भाई रुपचंद्र बाद में घर वापस आने की बात कहकर चिल्ला गांव में रुक गया था। शाम तक जब वह गांव नहीं पहुंचा तो रिश्तेदार प्रकाश के यहां फोनकर जानकारी लेने पर बताया गया कि वह सुबह सात बजे ही बाइक लेकर नौढ़िया जाने की बात कहकर निकल गये थे।
फिलहाल रुपचंद्र की मौत कैसे हुई, उसकी हत्या हुई है या फिर कोई हादसा हुआ है इस बारे में घरवालों के साथ ही पुलिस भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है। मामले में इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने बताया कि शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, युवक की मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकती है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक की मौत हीट स्ट्रोक जैसी लग रही है,सिर पर लगी चोट के बारे में पूछताछ करने उनका कहना था कि चोट बेचैनी में गिरने से भी लग सकती है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad