चतुर्थ वाहिनी पीएसी में तैनात प्रभारी शशिभूषण का वीडियो वायरल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के धूमनगंज स्थित पीएसी कंपनी में प्रभारी का सिपाहियों को अश्लील गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कमरे में कई सिपाही मौजूद हैं और प्रभारी कमरे में घूम-घूमकर सभी को अश्लील गाली दे रहा है। वायरल वीडियो धूमनगंज स्थित चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज (ए) कंपनी का बताया जा रहा है। गाली देने वाला उक्त प्रभारी दलनायक शशिभूषण बताया जा रहा है। फिलहाल सूरज वार्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा हुआ है।