विवेचना में लापरवाही पर डीसीपी सिटी ने की कार्रवाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कार्यों में लापरवाही बरतना एक दरोगा को महंगा पड़ गया। डीसीपी सिटी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
बता दें कि मुकदमे की विवेचना और सरकारी कार्य में लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज एनी बेसेंट विनीत यादव को सोमवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। बताया गया है कि चौकी प्रभारी के खिलाफ अधिकारियों को कई तरह की शिकायत भी मिल रही थी। इसके अलावा वह मुकदमों की विवेचना में लापरवाही बरत रहे थे और दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे थे। इस पर डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।