Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ट्रक की चपेट में आने से एक ही पर‍िवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में सोमवार की सुबह भीषण दर्दनाक दुर्घटना हो गई। ट्रक की चपेट में आने से एक ही पर‍िवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक कब्‍जे में लेते हुए ड्राइवर को ह‍िरासत में ले ल‍िया है।


मिली जानकारी के अनुसार सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पति, पत्नी, दो छोटे बच्चे और एक अन्य महिला सड़क पर गिर गए और ट्रक ने सभी को कुचल दिया। सूचना पर सरायममरेज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद ट्रक और चालक को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप ने बताया कि मृतक मीरगंज जाैनपुर के निवासी थे। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।


सरायममरेज थाना इलाके के रस्तीपुर पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब छह बजे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। बाइक पर आठ माह की बच्ची समेत पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी की छिटककर सभी दूर जा गिरे और मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में विकास (25) पुत्र बल्ली, सुम्मरी (60) पत्नी देवकी, जनता (34) पत्नी नमकीन, दीवाना (7) पुत्र नमकीन, लक्ष्मी (8 माह) पुत्री नमकीन की मौत हो गई। यह सभी जौनपुर जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के चौकी खुर्द इलाके के रहने वाले थे।
जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव के रहने वाले यह लोग रविवार को रिश्तेदारी में गए थे। वहां से बरात में हंडिया चले गए। बरात लौटने पर पांचों लोग एक बाइक से वापस घर चौकीखुर्द स्थित घर आ रहे थे। जैसे ही सरायममरेज के रस्तीपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे सामने से आ रहे डंपर ने कुचल दिया। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। यह समाचार गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घर पर पहुंच गए। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad