Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मतगणना की तैयारियां पूरी, भाजपा की नियत पर भरोसा नहीं: सपा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकसभा चुनाव 2024 क़े मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर सपा ने आज प्रेस वार्ता मे भाजपा की नियत पर सवाल खड़ा करते हुए लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा क़े लिये चौथे स्तम्भ मीडिया जगत को भी मदद मे आगे रहने की अपील किया।
समाजवादी पार्टी क़े प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल क़े निर्देश पर स्थानीय सपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता करके गत 2 जून रविवार को पार्टी क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सोसल मीडिया पर जारी बयान और आशंका क़ा हवाला देते हुए कहा कि मीडिया क़ा एक वर्ग एग्जिट पोल क़े बहाने देश की जनता को गुमराह कर रहा है।सपा ने आरोप लगाया कि ऐसा भाजपा क़े इसारे पर किया जा रहा है। जबकि जमीनी हकीकत से परे है। सपा नेताओं ने कहा कि इण्डिया गठबंधन क़े मतगणना अभिकर्ता पूरी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त हैं और पुरे मुस्तैद रहकर मतगणना कराएंगे।बैलेट पेपर की गणना पहले कराए जाने की भी मांग की है।
सपा ने कहा है कि जनपद कि सभी बारहों विधानसभाओं मे गठबंधन क़े सक्रिय और जागरूक कार्यकर्त्ता जिसमें अधिवक्ता, शिक्षक एवं सेवा निवृत्त सैनिक आदि शामिल हैं मतगणना अभिकर्ता क़े रूप मे हर सीट पर तैनात रहेंगे। मतगणना की शुरुआत मे फार्म 17सी क़ा मिलान कराने एवं पड़े मतों क़ा मिलान करने क़े बाद ही आगे मतगणना कराने क़े लिये तैयार होने क़े विशेष निर्देश भी अभिकर्ता को दिये गए हैं।
पत्रकार वार्ता क़े दौरान जिलाध्यक्ष गण अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द, संदीप पटेल, गीता शास्त्री, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, संदीप यादव मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, राजू पासी, इंजी जगदीश यादव आदि सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad