प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ की परियोजनाओं को साकार करने के लिए संगमनगरी के परेड ग्राउंड पर लगे पेड़ों का काटा जा रहा है। इसके लिए चिहिनित पेड़ों पर लाल निशान लगा दिए गए। इन पेड़ों को बचाने की मुहिम भी छिड़ गई है। एक तरफ जहां पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से इसकी शिकायत की गई है, वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था स्काई हाई ने भी हरे पेड़ों को बचाने की मुहिम छेड़ दी है।
स्काई हाई की ओर से इन पेड़ों को कटने से बचाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। चिह्नित सभी पेड़ों पर पोस्टर लगाए गए हैं। उन पोस्टरों पर लिखा है कि ‘ इलाहाबाद वालों मुझे बचालो, प्रयागराज वाले मुझे काट देंगे।’ पेड़ों पर लगे पोस्टरों पर यह मार्मिक अपील इन दिनों चर्चा में है।
स्काई हाई के कार्यकर्ता इस मुहिम को धार देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। इंस्टाग्राम और अन्य माध्यमों के जरिए इस मुहिम को तेज किया जा रहा है। स्काई हाई के कई कार्यकर्ताओं की उन पेड़ों को पकड़े हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। पेड़ों को बचाने का यह नायाब संदेश हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इस अभियान से कई एंफ्लुएंसर्स जुड़े हुए हैं। महाकुंभ के मद्देनजर सड़कों का चाैड़ीकरण करने के लिए परेड मैदान में ही नहीं शहर में भी पेड़ों को काटा जा रहा है। कुल नौ सौ से अधिक पेड़ इस सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत काटे जाने हैं। बता दें कि हाईकोर्ट ने भी हाल में ही पेड़ों को काटे जाने के मामले का संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने पहले 10 गुना अधिक पेड़ लगाने और फिर काटने के लिए कहा है।