मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह की भारी बढ़त जीत की ओर पहुंचने पर मेजा में समर्थक डीजे की धुन पर झूम उठे।
सुबह से उठा-पटक के बीच दोपहर बाद जब उज्जवल रमण सिंह को भारी बढ़त मिलने लगी तो समर्थकों द्वारा मेजारोड चौराहे पर डीजे बजवाकर उसकी धुन पर झूमते हुए बाजार में भ्रमण किए। भ्रमण करते हुए समर्थक पार्टी कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर अश्विनी देशराज सिंह, आशीष सिंह, अतुल तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिरवई आदिवासी, किशन सिंह, राजेश विश्वकर्मा सहित कई समर्थक मौजूद रहे।