Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुल्क के अमन, तरक्की और खुशहाली के लिए खुदा के बारगाह में एक साथ उठे हजारों हांथ

 

sv news

ड्रोन की निगहबानी में रहा भारतगंज कस्बा, डटे रहे पर्याप्त पुलिस संग एडीसीपी और एसीपी 

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)।  मुल्क में अमन, तरक्की और खुशहाली के लिए खुदा के बारगाह में एक साथ हजारों हाथ उठे। विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के बाद सेवईयों की मिठास के साथ ईद की खुशियाँ साझा की गयी। 

sv news

इस त्यौहार को लेकर एडीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान एहतियातन भारतगंज कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में लगे रहे तथा भारतगंज कस्बे की निगरानी ड्रोन कैमरे से होती रही। नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरु हुआ। 

 

sv news

सोमवार  को ईद उल अजहा के त्यौहार पर भारतगंज  कस्बे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे । भारतगंज कस्बे के कटरा मोहल्ले में स्थित बड़े ईदगाह में लगभग छह हजार, इस्लामिया स्कूल में लगभग दो हजार, पठान मस्जिद में लगभग 1200, बाबा मस्तान शाह के ईदगाह में लगभग  3500 लोगों ने सुबह सात से  दस बजे के मध्य नमाज अदा किया गया । भारतगंज ,मांडा खास के अलावा कूदर, दिघिया, अड़ार, चिलबिला, सुरवांदलापुर आदि मिश्रित आबादी में भी ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए सेवईयों की मिठास के साथ खुशियाँ भी साझा की। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरु हुआ।नमाज व त्यौहार को लेकर एडीसीपी अभिजीत कुमार, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में भारतगंज कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे। पहली बार ड्रोन कैमरे से भारतगंज कस्बे की निगरानी की गई । समूचे क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाया गया। यह एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें पूरा परिवार नये वस्त्रों, जूते, टोपी आदि के साथ ही नमाज के लिए ईदगाह की ओर प्रस्थान करता है। नये व आकर्षक परिधानों में नमाज अदा करने का दृश्य बहुत ही अच्छा लगता है। नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरु हुआ, जो तीन दिनों तक चलता है। कुर्बानी खुले में और प्रतिबंधित जानवरों की न हो, इसके निगरानी के लिए एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ भारतगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पैदल भ्रमण भी किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad