मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। बीते माह दहेज़ प्रताड़ना से क्षुब्ध विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया था। मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच मे जुटी थी। पुलिस ने घटना के वक्त आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मांडा थाना क्षेत्र के गरेठा गाव निवासी अरशद कादरी की पत्नी रेशमी बानो का पति समेत ससुरालीजनों से दहेज़ को लेकर बीते 16 मई को विवाद हुआ था। इससे क्षुब्ध विवाहिता ने रात फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। मामले मे मृतका के पिता शेखावत निवासी बिसरेखी,सोनभद्र ने पति सास,ससुर,देवर व ननद समेत आधा दर्ज लोगो पर दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने घटना के वक्त आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी सभी आरोपी घर छोड़कर फरार चल रहे थे। वहीं मंगलवार की सुबह मांडा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे दीघीया चौकी प्रभारी बाबूराम ने पुलिस टीम के साथ आरोपी सास अख्तरी बेगम व ससुर मुस्तफ़ा अहमद को घर से दबोच लिया। पुलिस देख दोनो आरोपी भागने के प्रयास मे थे। लेकिन पुलिस की घेराबंदी मे फंस गये। पुलिस ने लिखपढ़ी की कार्यवाही के बाद दोनो आरोपियों को न्यायालय पेस किया। जहाँ न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी मे विवेक यादव, स्वेता साहित तमाम पुलिसकर्मी रहे। उक्त मामले मे चौकी प्रभारी ने बताया की फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।