मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक ने कार्यों में अनियमितता को लेकर दो दरोगा व एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
बता दें कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा लल्लन यादव चौकी प्रभारी भैसा, थाना कछवां से पुलिस लाइन्स, दरोगा महेन्द्र पटेल चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार से पुलिस लाइन्स, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार यादव पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात से पुलिस लाइन्स स्थानांतरित किया गया।