प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार यानी आज से योग शिविर की परम्परागत शुरुआत शहीद आजाद पार्क स्थित लाइट एंड साउंड शो ग्राउंड में हो रहा है। हमें अपने जिंदगी से रोज़ कुछ क्षण अपने आत्म और शरीर की शुद्धि के लिये निकालना चाहिये। यह शिविर हमारे अंर्तराष्ट्रीय योग गुरु आत्माचार्य के संरक्षण में विश्व योग परिषद और रोटरी क्लब इलाहाबाद नार्थ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हो रहा है।
विश्व योग परिषद के मीडिया प्रभारी धर्मराज शास्त्री ने बताया कि आइये इस एक हफ़्ते के शिविर में हम अपने आप को निरोग करने की ओर अपना पहला कदम उठाये जो हमारी दायित्व भी है। इस शिविर में हृदय रोग, थाइराईड, माइग्रेन, डिप्रेशन, मोटापा, पाचन तंत्र , गठिया, नाक, कान-गला-फेंफड़ा और मांसपेशियों की समस्याओं के साथ-साथ डायबिटीज की समस्याओं से निदान के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।