मेजा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह का मेजा में रविवार को स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सांसद उज्जवल रमण सिंह होंगे। उक्त कार्यक्रम मेजा के भुसका गांव स्थित भगवंती देवी डिग्री कॉलेज में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व सपा नेता दिलावर सिंह ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह द्वारा चुनाव में कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई मेहनत का आभार व्यक्त करेंगे और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत समारोह किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा नेता संतलाल सिंह यादव करेंगे।