कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव में कोचिंग गई छात्रा को कुछ युवकों द्वारा बोलेरो से अगवा कर छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया। इससे आक्रोशित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरांव थाने का घेराव किया। आक्रोशितों ने थाना प्रभारी को तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाने पर बुधवार दोपहर बाद एक वर्ग के युवकों द्वारा कोचिंग गई छात्रा को बोलेरो से ले जाकर गैंगरेप किया गया। उसी के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित परिवार के लोगों के द्वारा थाने का घेराव किया गया। जिसमें नए थाना प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र कुमार शुक्ल को ज्ञापन दिया गया और कार्रवाई की मांग की गई।