किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर जबलपुर पुलिस के पास पहुंचा छात्र
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में कोचिंग जा रहे छात्र का मेजारोड रेलवे अंडरपास पुलिया से अपहरण कर लिया गया। जिससे जानकारी पर छात्र के परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों में रोना-पीटना मच गया। छात्र किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर जबलपुर पुलिस के पास पहुंचा। वहां की पुलिस की सूचना पर परिजन उसे लेने गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गोशौरा गांव निवासी विमलेश गौड़ का बेटा निखिल गौड़ मंगलवार को सुबह मेजारोड कोचिंग जा रहा था। वह जैसे ही मेजारोड रेलवे अंडरपास पुलिया में पहुंचा ही था कि भोर में पौने छह बजे के करीब अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया। जानकारी साथ रहे कुछ छात्रों द्वारा जानकारी घर पहुंची तो परिवार में रोना-पीटना मच गया। मंगलवार से ही घर के लोग परेशान रहे। वहीं बुधवार को जानकारी मिली कि छात्र किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर जबलपुर पुलिस के पास पहुंचा। जबलपुर पुलिस की सूचना पर परिजन उसे लेने जबलपुर रवाना हो गए हैं। निखिल कक्षा दस का छात्र है और मेजारोड पढ़ने जाता है।