Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एडीजी व आईजी ने कसी कमर, व्यवस्थाओं को लेकर की गोष्ठी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आगामी महाकुम्भ-2024-25 की तैयारियों एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रबन्धन हेतु समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में एडीजी जोन प्रयागराज भानू भास्कर की अध्यक्षता में त्रिवेणी सभागार पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट में परामर्शदात्री समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी। परामर्शदात्री समिति की गोष्ठी में महाकुम्भ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन हेतु तकनीकी साधनों (सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन एवं आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स) के माध्यम से निगरानी कर यातायात नियंत्रित किये जाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया। महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रचलित परियोजनाओं के कार्य समय से पूर्ण करा लिए जायें। रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं/यात्रियों के सुरक्षित आवागमन हेतु बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जायें एवं श्रद्धालुओं से शालीनतापूर्ण एवं विनम्र व्यवहार के दृष्टिगत स्किल्ड अधिकारी/कर्मचारी महाकुम्भ मेला ड्यूटी में लगाये जायें। गोष्ठी में सीपी तरुण गाबा, एडिशनल सीपी एन एच कोलांची, आईजी रेंज प्रयागराज चंद्रप्रकाश सिंह, डीएम नवनीत सिंह चहल, कुम्भ मेलाधिकारी, एसएसपी कुम्भ मेला तथा पुलिस एवं प्रशासनिक/परामर्शदात्री समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad