रिपोर्ट दर्ज करने में क्यों की जाती है आनाकानी
नैनी, प्रयागराज (गजेन्द्र प्रताप सिंह)। थाना नैनी क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी, छिनैती की घटनाओं से आम आदमी में भय का माहौल बनता जा रहा है, जबकि नैनी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने में पीड़ितों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है जो पुलिस की रवैया के कारण थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
गत 18 जुलाई 2024 को रात में चाका निवासी गोपाल कृष्ण कुशवाहा के घर का ताला तोड़कर चोर ई-रिक्शा, सोना चांदी के आभूषण, नगद रुपया, मशीनरी टूल्स आदि सामान उसी ई-रिक्शा पर लादकर चुरा ले गए। पीड़ित 19 जुलाई को नैनी कोतवाली रिपोर्ट लिखाने गया और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। पीड़ित का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद 21 जुलाई को शाम 5 बजे एफआईआर तो दर्ज कर ली गई परन्तु अभी तक कोई पुलिस की सक्रियता नहीं दिखाई दे रही। ऐसे में चोरों का मनोबल बढ़ाना स्वाभाविक है। हालाकि तत्कालीन कोतवाली निरीक्षक लाइन जा चुके है अब नवान्तुक निरीक्षक की कार्यशैली पर निर्भर है कि कितनी सक्रियता दिखा पाते है।