प्रयागराज (राजेश सिंह)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी आज प्रयागराज आएंगे। वह सर्किट हाउस में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उसके मंत्री नंदी के आवास पर जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 शनिवार को अपराह्न 01:05 बजे प्रयागराज आएंगे। तदुपरांत मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। तदुपरांत मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मंत्री नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगे। वहां के बाद मुख्यमंत्री अपराह्न 2:55 बजे प्रयागराज से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।