Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

SV News

सड़क दुर्घटनाओं में और कमी लाये जाने के दिये निर्देश

स्कूली वाहन चालक एवं परिवहन चालकों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के दिए निर्देश

बिना फिटनेस वाहन का संचालन करने वाले स्कूली वाहनों पर करें कार्यवाही

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद में सड़क दुर्घटना जून, 2023 में 127 की तुलना में जून, 2024 में 87 दुर्घटना हुई, जिसमें -31.49 प्रतिशत की कमी हुई है। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कम करने के निर्देश दिये गये। पीडीए को शहरी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में पीडीए तथा नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पर अवैध कटों को बंद किये जानें हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा को क्रियाशील रखा जाय तथा स्कूली वाहन चालकों एवं परिवहन चालकों के शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। विभाग द्वारा बिना फिटनेस वाहन का संचालन करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्यवाही की जाय। जनपद के समस्त वाहन चालकों एवं परिचालकों का चिकित्सालयों में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाये जानें हेतु रूटों का निर्धारण करते हुए प्रभावी नियंत्रण रखा जाय। नगर क्षेत्र में सड़कों पर आयी पेड़ों की टहनियों की कटाई छंटाई की जाय जिससे कि सिग्नल स्पष्ट दिखायी पड़े। पुलिस विभाग, यातायात को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्धटनाओं की थानावार सूची प्रेषित की जाय। ओवर स्पीडिंग रोके जानें हेतु पुलिस विभाग (यातायात) एवं परिवहन विभाग द्वारा चालान कार्यवाही की जाय। यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि अवैध पार्किंग/अतिक्रमण वाले स्थल पर खड़े वाहनों के चालान की कार्यवाही की जाय। बायें लेन पर वाहनों को न खड़ा किये जानें के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही की जाय। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय किया जाय। हिट-रन के लम्बित मामलों का निस्तारण कराया जाय। गुड सेमेरिटन हेतु पात्रों का चयन करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराये जानें हेतु परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की गोल्डन ऑवर में मद्द करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय।
इस अवसर पर मनोज कुमार, सहायक अभियन्ता प्रतिनिधि अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) प्रथम, आर0एस0 वर्मा, एआरएम उ0प्र0 परि0निगम, राम सागर, पीटीओ, मोहित कुमार राठौर, अभियन्ता, निर्माण खण्ड-3, लो0नि0वि0, जे0पी0 सोनकर, सहायक अभियन्ता, नि0खं0-2 (प्र0प0), लो0नि0वि0, महा नारायण शुक्ला, सहायक अभियन्ता, बेलन नहर प्रखण्ड, सिंचाई विभाग, प्रवीन कुमार यादव, सहायक अभियन्ता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, निकुंज कुमार, सहायक अभियन्ता, मोर्थ, पीआईयू, पी0एन0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सुनील कुमार, सहायक अभियन्ता, नि0खं0 4, लो0नि0वि0, सौरभ सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, अमित कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग, प्रयागराज। विनोद कुमार सिंह, वन दरोगा, वन विभाग, सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, डा0 राशिद, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय चिकित्साधिकारी, टेम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकान्त रावत, उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad