प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा मंगलवार को जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक आहूत की गई, उक्त बैठक में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, पी एम के वी वाई 4.0 एवं पी एम विश्वकर्मा योजना के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 का संचालित प्रशिक्षण को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया, साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित पी एम के वी वाई 4.0 एवं पी एम विश्वकर्मा योजना के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा बैठक में अनुपस्थित एवं जनपद में कार्य न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं पर रोष व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति और ड्रॉप आउट की संख्या न्यूनतम करने का निर्देश दिया । साथ ही जिला कौशल विकास योजना बनाने हेतु विभिन्न विभागों से फीड बैक लिया गया ।
उक्त बैठक में जिला कौशल समिति के समस्त सदस्य गण व कौशल विकास मिशन से आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता व कौशल विकास के जिला समन्वयक अरुण कुमार यादव एवं डीपीएमयू के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।